
वेदांत (Vedanta) के शेयर में 17% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
कंपनी ने कल अपने वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जो जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे। इसी कारण आज वेदांत के शेयर में 18% से ज्यादा की गिरावट आयी है। वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में वेदांत के मुनाफे में 25.5% की गिरावट दर्ज की गयी। वेदांत ने 2,114 करोड़ रुपये की तुलना में 1,574 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसी दौरान वेदांत की शुद्ध आमदनी 24,361 करोड़ रुपये से 2.8% की गिरावट के साथ 23,669 करोड़ रुपये रह गयी। जानकारों का मानना है कि कमोडिटी की कीमतें कम होने और तूतिकोरिन कॉपर स्मेल्टर संयंत्र के बंद होने के कारण वेदांत का प्रदर्शन खराब रहा।
साल दर साल आधार पर ही वेदांत का एबिटा 10.8% की गिरावट के साथ 5,953 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 226 आधार अंकों की गिरावट के साथ 25.2% रह गया।
वेदांत के विभिन्न वस्तुओं के कारोबार पर नजर डालें तो तिमाही में इसकी तेल-गैस आमदनी 1,270 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,812 करोड़ रुपये, एल्युमीनियम कारोबार 4,454 करोड़ रुपये से बढ़ कर 5,679 करोड़ रुपये रही, मगर तांबा आमदनी 5,522 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 1,774 करोड़ रुपये रही।
वेदांत के नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने कहा है कि कंपनी के नतीजे मिले-जुले रहे, जिनमें इसका एबिटा अनुमान से कम रहा।
उधर बीएसई में 197.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वेदांत का शेयर कमजोरी के साथ 180.00 रुपये पर खुला। 10 बजे के करीब यह 35.15 रुपये या 17.80% की कमजोरी के साथ 162.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment