
जनवरी 2018 की तुलना में 2019 की समान अवधि में प्रमुख कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की वाहन बिक्री में 9% की बढ़त दर्ज की गयी।
जनवरी 2018 में बेचे गये कुल 18,100 वाहनों के मुकाबले जनवरी 2019 में कंपनी ने 19,741 वाहन बेचे। इनमें कंपनी के हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 4,458 इकाई से 13% बढ़ कर 5,047 इकाई और मध्य एवं अधिक वजनदार वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 13,642 इकाई से 8% की बढ़त के साथ 14,694 इकाई हो गयी। वहीं घरेलू स्तर पर कुल बिक्री देखें तो कंपनी ने 16,484 वाहनों के मुकाबले 12% अधिक 18,533 वाहन बेचे हैं।
बेहतर बिक्री के नतीजों से अशोक लेलैंड के शेयर को काफी सहारा मिला है। 81.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कंपनी का शेयर 81.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान करीब साढ़ 12 बजे 87.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 2.30 रुपये या 2.83% की मजबूती के साथ 83.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर अशोक लेलैंड की बाजार पूँजी 24,526.33 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 167.50 रुपये और निचला स्तर 79.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment