साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में अदाणी ग्रुप (Adani Group) की रसद इकाई अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के मुनाफे में 40.72% की बढ़ोतरी हुई है।
पिछले कारोबारी वर्ष की समान तिमाही में 1,001.00 करोड़ रुपये के मुकाबले अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा बढ़ कर 1,408.60 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 2,688.85 करोड़ रुपये से 5.02% बढ़ कर 2,823.91 करोड़ रुपये हो गयी।
इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स का एबिटा 1,843 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1% घट कर 65% रह गया।
देश की सबसे बड़ी बहु-बंदरगाह संचालक की कार्गो मात्रा 12% अधिक 52 एमएमटी (मीट्रिक टन टन) रही। तिमाही के दौरान कंपनी ने सभी बंदरगाहों और क्षेत्रों में वृद्धि की है। वहीं अदाणी पोर्ट्स की कोयला रसद में 11%, कंटेनर रसद में 9% और कोयले के अलावा थोक माल में 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
हालाँकि मजबूत नतीजों के बावजूद अदाणी पोर्ट्स का शेयर दबाव में है। बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में एक दम सपाट 331.15 रुपये पर खुला। शेयर में हल्की बढ़ोतरी थी, मगर सवा 10 बजे के बाद से इसमें कमजोरी शुरू हो गयी। 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.55 रुपये या 0.77% की गिरावट के साथ 328.60 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment