टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर में आज 17% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
दरअसल कंपनी को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 26,961 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। टाटा मोटर्स ने कल बाजार बंद होने के बाद वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, इसलिए खराब नतीजों का असर आज इसके शेयर पर पड़ रहा है।
बता दें कि पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 1,214.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। टाटा मोटर्स को हुए घाटे का मुख्य कारण इसकी सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर में 27,838 करोड़ रुपये का असामान्य संपत्ति घाटा है। वहीं चीन में कमजोर बिक्री से भी कंपनी के नतीजे काफी प्रभावित हुए हैं। मगर फिर भी इसकी शुद्ध आमदनी 73,366 करोड़ रुपये से 5% की बढ़ोतरी के साथ 77,000.1 करोड़ रुपये रही।
वहीं जैगुआर लैंड रोवर, जो टाटा मोटर्स की आमदनी में 90% का योगदान देती है, की खुदरा बिक्री 6.4% घट कर 1.44 लाख इकाई और होलसेल बिक्री 11% की गिरावट के साथ 1.41 लाख इकाई रह गयी। टाटा मोटर्स की होलसेल बिक्री 0.5% की गिरावट के साथ 1.71 लाख इकाई रह गयी। टाटा मोटर्स की कारोबारी वाहन बिक्री में भी 1.8% की गिरावट आयी। हालाँकि कंपनी की यात्री वाहन बिक्री 2.9% और घरेलू खुदरा बिक्री में 5.6% की वृद्धि हुई है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 182.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 164.65 रुपये पर खुल कर 141.90 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसला। साढ़े 10 बजे के करीब टाटा मोटर्स का शेयर 31.30 रुपये या 17.11% की गिरावट के साथ 151.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment