पंजाब ऐंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) ने शुक्रवार को 500 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने का ऐलान किया।
बैंक यह पूँजी योग्य संस्थागत प्लेसमेंट (क्यूआईपी इश्यू) के माध्यम से नये इक्विटी शेयर जारी करके जुटायेगा। बैंक के शेयरधारकों ने असाधारण सामान्य बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक यह राशि एक या अधिक किस्तों में जुटायेगा। बैंक ने कहा है कि वह कर्मचारी शेयर खरीद योजना के तहत अपने कर्मचारियों को 5 करोड़ तक शेयर जारी करेगा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को पंजाब ऐंड सिंध बैंक का शेयर 0.10 रुपये या 0.33% की गिरावट के साथ 30.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,703.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 40.25 रुपये और निचला स्तर 24.00 रुपये रहा है।
1908 में शुरू हुए पंजाब ऐंड सिंध बैंक की 1,554 शाखाएँ हैं, जिनमें से 623 शाखाएँ पंजाब में मौजूद हैं। 15 अप्रैल 1980 को पंजाब ऐंड सिंध बैंक उन 6 बैंकों में शामिल था, जिन्हें भारत सरकार ने राष्ट्रीयकरण के दूसरे चरण में राष्ट्रीयकृत किया था। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)
Add comment