24 अप्रैल को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में चालू वित्त वर्ष में अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तनीय मुद्रा में 2.5 अरब डॉलर जुटाने की स्थिति की जाँच और निर्णय लिया जायेगा।
बैंक यह रकम सार्वजनिक प्रस्ताव और / या निजी प्लेसमेंट के जरिये अनसिक्योर्ड नोट्स जारी करके जुटायेगा। बैंक की ओर से यह नोट्स एक या एक से अधिक किस्तों में जारी किये जायेंगे।
उधर बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 310.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 309.05 रुपये पर खुला है। करीब सवा 10 बजे यह 2.85 रुपये या 0.92% की कमजोरी के साथ 308.05 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,74,967.28 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)
Add comment