
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, टीवीएस मोटर और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - अंबुजा सीमेंट्स, टीवीएस मोटर, कोटक महिंद्रा बैंक, अजंता फार्मा, बीएएसएफ, कैन फिन होम्स, कॉनकॉर, एक्साइड इंडस्ट्रीज, गोदरेज प्रॉपर्टीज, गैमन इंडिया, गृह फाइनेंस, रेमंड और शॉपर्स स्टॉप
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - तिमाही दर तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च में मुनाफा 7.6% घट कर 84.47 करोड़ रुपये रह गया।
यस बैंक - बैंक को 1,506.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
हीरो मोटोकॉर्प - मुनाफा 24.5% की गिरावट के साथ 730.3 करोड़ रुपये रह गया।
कैस्ट्रॉल इंडिया - मुनाफा 185 करोड़ रुपये रहा, जबकि आमदनी 5.3% की गिरावट के साथ 976.2 करोड़ रुपये रह गया।
एनटीपीसी - गादरवाड़ा संयंत्र की पहली इकाई की शुरुआत करेगी।
एनएचपीसी - अर्ध-भूमिगत बंकरों के निर्माण और भूमिगत गुफाओं के निर्माण के लिए भारतीय सेना के साथ समझौता किया।
ऑनमोबाइल ग्लोबल - सहायक कंपनी ऑनमोबाइल बांग्लादेश टेक का शुभारंभ किया।
एचसीएल टेक - एचसीएल टेक के साथ चेरवेल सॉफ्टवेयर करार किया।
रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट - कंपनी ने 3 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश की घोषणा की।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - कंपनी ने तेलंगाना राज्य डिस्कॉम से 300 मेगावाट बिजली खरीद ऑर्डर हासिल किया। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2019)
Add comment