तकनीकी कंपनी वक्रांगी (Vakrangee) ने डीटीएच (डायरेक्ट टू होम) सेवा प्रदाता डिश टीवी इंडिया (Dish TV India) के साथ करार किया है।
वक्रांगी ने डिश टीवी के दोनों ब्रांडों (डिश टीवी और डी2एच) के लिए सदस्यता रिचार्ज के वितरण और संग्रह सेवाएँ प्रदान करने के लिए समझौता किया है। इस साझेदारी से दूरस्थ क्षेत्रों के उपभोक्ता डिश टीवी और डी2एच ब्रांड की डीटीएच सेवाओं का लाभ उठा पायेंगे। साथ ही दोनों कंपनियाँ सुदूर और दूरस्थ क्षेत्रों में अपने नेटवर्क का विस्तार कर पायेंगी।
वक्रांगी के इस समय 3,504 वक्रांगी नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र हैं, जो देश के 20 राज्यों, 340 से अधिक जिलों और 2,000 से अधिक पोस्टल कोड में फैले हैं। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2021-22 तक इन केंद्रों की संख्या 75,000 तक बढ़ाने की है।
उधर बीएसई में 60.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वक्रांगी का शेयर कमजोरी के साथ 59.65 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है। 11 बजे के करीब यह 1.00 रुपये या 1.66% की कमजोरी के साथ 59.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,284.00 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 77.45 रुपये और निचला स्तर 22.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मई 2019)
Add comment