
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें वोल्टास, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पीएनबी हाउसिंग और वेलस्पन कॉर्प शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - एसबीआई, लार्सन ऐंड टुब्रो, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, सिंडिकेट बैंक, आयशर मोटर्स, ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन कंज्यूमर, गुजरात पॉली, एचटी मीडिया, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, कजारिया सेरामिक्स, मर्क, पीवीआर, टाटा इन्वेस्टमेंट, वी2 रिटेल, वक्रांगी और वीएसटी टिलर्स
वोल्टास - तिमाही मुनाफा 192.6 करोड़ रुपये से 27.5% घट कर 139.6 करोड़ रुपये रह गया।
पीएनबी हाउसिंग - जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफा 51% की बढ़ोतरी के साथ 379.8 करोड़ रुपये रहा।
वर्धमान टेक्सटाइल्स - साल दर साल आधार पर तिमाही मुनाफा 9.6% की वृद्धि के साथ 179 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा जनवरी-मार्च की अवधि में 1.7% की गिरावट के साथ 2,568 करोड़ रुपये रह गया।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बैंक को जनवरी-मार्च तिमाही में 1,985.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
सुंदरम फास्टनर्स - वित्त वर्ष 2018-19 के लिए कंपनी ने 3.10 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश का भुगतान करने को मंजूरी दी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स ने हैमिस ग्लोबल होल्डिंग्स के 100% हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए समझौता किया।
वेलस्पन कॉर्प - कंपनी 14 मई को इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
क्वेस कॉर्प - कंपनी ग्रीनपीस लैंडस्केप की 100% हिस्सेदारी अधिग्रहित करेगी। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment