
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) ने ब्रिटेन की खिलौना कंपनी हैमलीज (Hamleys) की 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है।
रिलायंस ब्रांड्स ने हॉन्ग-कॉन्ग की सूचीबद्ध कंपनी सी बैनर इंटरनेशनल (C Banner International) के साथ हैमलीज के लिए करार किया है। हालाँकि सौदे की रकम की घोषणा नहीं की गयी है।
1760 में स्थापित की गयी हैमलीज दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी खिलौना कंपनी है, जिसके 18 देशों में 167 स्टोर हैं। गौरतलब है कि वर्तमान में भारत में रिलायंस 29 शहरों में 88 स्टोरों के माध्यम हेमलीज की फ्रेंचाइजी चलाती है। हैमलीज को खरीदने से रिलायंस वैश्विक स्तर पर एक मजबूत खिलौना कंपनी बनेगी।
इस खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,255.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,264.90 रुपये पर खुल कर 1,277.90 रुपये तक ऊपर चढ़ा।
12 बजे के आस-पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 16.85 रुपये या 1.34% की बढ़त के साथ 1,272.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 907.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 10 मई 2019)
Add comment