टाटा मोटर्स (Tata Motors) को वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 1,108.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
वहीं पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में इसे 2,175.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। यानी इस दौरान कंपनी का मुनाफा 49% घट गया। हालाँकि 2018-19 की तीसरी तिमाही में कंपनी को 26,961 करोड़ रुपये का जोरदार घाटा हुआ था।
टाटा मोटर्स के मुनाफे में गिरावट चीन जैसे मुख्य बाजारों में जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री घटने के कारण आयी है। जेगुआर लैंड रोवर की आमदनी भी 5% की गिरावट के साथ 65,146 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही टाटा मोटर्स की शुद्ध आमदनी 89,929 करोड़ रुपये से 3% की गिरावट के साथ 86,422 करोड़ रुपये रह गयी। टाटा मोटर्स का एबिटा 14.7% घट कर 8,449.6 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 123 आधार अंक गिर कर 9.8% रह गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के नतीजों को बेहतर और लगभग अपने अनुमानों के मुताबिक बताया है।
हालाँकि बाजार में तेजी के बीच आज टाटा मोटर्स का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। मगर कमजोर नतीजों का असर कल इसके शेयर पर पड़ सकता है। बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 176.70 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह मजबूती के साथ 182.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 191.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 13.30 रुपये या 7.53% की बढ़ोतरी के साथ 190.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,859.63 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 317.00 रुपये और निचला स्तर 141.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)
Add comment