साल दर साल आधार पर देश की तीसरी सबसे बड़ी कारोबारी वाहन निर्माता कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 12.1% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही में 743.12 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019 की समान अवधि में 653 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। अशोक लेलैंड की शुद्ध आमदनी 8,652 करोड़ रुपये के मुकाबले 0.8% बढ़ कर 8,846 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार अशोक लेलैंड के नतीजे सभी मामलों में अनुमानों के करीब रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 655 करोड़ रुपये के मुनाफे और 8,734 करोड़ रुपये की आमदनी का अंदाजा लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही कंपनी का एबिटा 4.6% की गिरावट के साथ 985 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 100 आधार अंक अधिक 11% रहा। बिक्री की बात करें तो कंपनी ने तिमाही में 1.3% अधिक कुल 59,521 कारोबारी वाहन बेचे। वहीं कंपनी की मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहन बिक्री 0.9% घट कर 44,019 इकाई और हल्के वाहनों की बिक्री 8.3% अधिक 15,502 इकाई रही।
दूसरी तरफ बीएसई में कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.85 रुपये या 5.46% की बढ़ोतरी के साथ 93.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 152.00 रुपये और निचला स्तर 77.50 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)
Add comment