आरबीआई (RBI) की शर्तों को पूरा करने के लिए एचडीएफसी (HDFC) ने मार्च और मई महीनों में ग्रुह फाइनेंस (Gruh Finance) में हिस्सेदारी बेची है।
एचडीएफसी की तरफ से यह जानकारी शुक्रवार को दी गयी। कंपनी ने गृह फाइनेंस के 4.47 करोड़ से अधिक शेयरों (6.10% चुकता पूँजी) की बिकवाली की।
एचडीएफसी ने 28 मार्च को गृह फाइनेंस के 1.22 करोड़ शेयरों को 260.07 रुपये और 24 मई यानी शुक्रवार को 3.25 करोड़ शेयरों को 310.12 रुपये प्रति की दर से बेचा।
बता दें कि बंधन बैंक के साथ विलय के लिए आरबीआई के नियमों को पूरा करने के लिए एचडीएफसी ने गृह फाइनेंस में हिस्सेदारी घटायी। एचडीएफसी के अनुसार शेयरधारक होने के नाते शेयर विनिमय अनुपात के आधार पर विलय के बाद बंधन बैंक में कंपनी 15% हिस्सेदारी हासिल करने के योग्य है। हालाँकि आरबीआई ने कंपनी को निर्देश दिया है कि वह बंधन बैंक में विलय के बाद 9.9% या उससे कम हिस्सेदारी रखे। मार्च में आरबीआई ने बंधन बैंक और एचडीएफसी की सहायक कंपनी गृह फाइनेंस के विलय को हरी झंडी दिखा दी थी।
शुक्रवार को बीएसई में एचडीएफसी का शेयर 11.90 रुपये या 0.56% की बढ़ोतरी के साथ 2,127.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,66,235.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,209.00 रुपये और निचला स्तर 1,646.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)
Add comment