आज अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयर में काफी उचार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
बता दें कि कंपनी की गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके 250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी डिबेंचरों को मंगलवार 04 जून को आवंटित करेगी। 7.64% कूपन दर वाले ये डिबेंचर 04 जून 2024 को मैच्योर होंगे।
अल्ट्राटेक सीमेंट ने इन गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को एनएसई (NSE) पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव रखा है।
उधर बीएसई में अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 4,757.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की वृद्धि के साथ 4765.10 रुपये पर खुला। उतार-चढ़ाव भरे सत्र में कंपनी का शेयर 4,777.00 रुपये तक चढ़ा, जबकि 4,739.85 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
करीब डेढ़ बजे सीमेंट उत्पादक कंपनी के शेयरों में 7.05 रुपये या 0.15% की कमजोरी के साथ 4,750.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,30,473.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 4,903.90 रुपये और निचला स्तर 3,263.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 03 जून 2019)
Add comment