प्रमुख इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) आईटी सेवा प्रदाता माइंडट्री (Mindtree) के अतिरिक्त 5.13 करोड़ शेयर खरीदने जा रही है।
कंपनी ने माइंडट्री के 5.13 करोड़ शेयरों (31% शेयरधारिता) के लिए ऑपन ऑफर का ऐलान किया है, जिसमें 980 रुपये के भाव पर शेयरों की खरीदारी की जायेगी। यह ऑपन ऑफर 17 जून को खुल कर 28 जून को बंद होगा।
बता दें कि लार्सन ऐंड टुब्रो पहले ही माइंडट्री में 28.9% हिस्सेदारी हासिल कर चुकी है। घोषित ऑपन ऑफर के बाद इसकी माइंडट्री में 59.9% हिस्सेदारी हो जायेगी।
सबसे पहले लार्सन ऐंड टुब्रो ने माइंडट्री में वीजी सिद्धार्थ (VG Siddhartha) की करीब 20% हिस्सेदारी खरीदी थी। वीजी सिद्धार्थ कॉफी डे (Coffee Day) के संस्थापक और माइंडट्री में सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
गौरतलब है कि लार्सन ऐंड टुब्रो की योजना माइंडट्री में अपनी हिस्सा 66% तक बढ़ाने की है, जिसके लिए इसे सीसीआई (भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग) की मंजूरी मिल गयी है।
उधर बीएसई में माइंडट्री का शेयर 969.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज वृद्धि के साथ 975.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 977.70 रुपये तक चढ़ा। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.10 रुपये या 0.63% की वृद्धि के साथ 975.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 16,012.51 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,181.90 रुपये और निचला स्तर 752.60 रुपये रहा है।
इस समय लार्सन ऐंड टु्ब्रो का शेयर 0.94% की मजबूती के साथ 1,527.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 10 जून 2019)
Add comment