प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने अपना नया उत्पाद मैगी फूशियन (MAGGI Fusian) पेश किया है।
कंपनी के अनुसार यह एशियाई स्वादों से प्रेरित नूडल्स की श्रेणी है। मुख्य रूप से एशियाई व्यंजनों में मिलने वाली जड़ी-बूटियों और मसालों का उपयोग करके तैयार की गयी मैगी फूशियन को तीन अनोखे स्वादों में पेश किया गया है, जिनमें बैंकॉक स्वीट चिली, हॉन्ग-कॉन्ग स्पाइसी गार्लिक और सिंगापुरियन टैंगी पेपर शामिल हैं।
मैगी की नयी रेंज अमेजन प्राइम डे के हिस्से के रूप में उपलब्ध होगी। कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए सीमित एडिशन असेंबल बॉक्स तैयार किये हैं। नयी रेंज चरणों में चुनिंदा शहरों में शुरू की जायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में नेस्ले इंडिया का शेयर 11,708.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 11,665.65 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर 11,717.60 रुपये और निचला स्तर 11,618.15 रुपये रहा है।
अंत में यह 18.10 रुपये या 0.15% की मामूली कमजोरी के साथ 11,690.50 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,12,714.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 11,820.00 रुपये और निचला स्तर 9,080.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जून 2019)
Add comment