साल दर साल आधार पर जून में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की वाहन बिक्री सपाट रही।
हालाँकि जानकारों ने कंपनी की वाहन बिक्री में गिरावट का अनुमान लगाया था। जून 2018 में कंपनी ने 4,04,429 इकाई की तुलना में 2019 की समान अवधि में 4,04,624 वाहन बेचे। इनमें बजाज ऑटो की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 3,37,752 इकाई से 4% बढ़ कर 3,51,291 इकाई रही। हालाँकि बजाज ऑटो की कारोबारी वाहन बिकवाली 66,677 इकाई से 20% की गिरावट के साथ 53,333 इकाई रह गयी, जिससे कंपनी की कुल बिक्री प्रभावित हुई।
सालाना आधार पर ही बजाज ऑटो की घरेलू मोटरसाइकिल बिक्री 2,00,949 इकाई के मुकाबले 1% गिर कर 1,99,340 इकाई और मोटरसाइकिल निर्यात 1,36,803 इकाई के मुकाबले 11% की बढ़त के साथ 1,51,951 इकाई रहा। कुल बिक्री में बजाज ऑटो की जून में घरेलू वाहन बिक्री 2% की गिरावट आयी, जबकि निर्यात 3% बढ़ा।
हालाँकि जानकारों के अंदाजे से अच्छी बिक्री से बजाज ऑटो के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में बजाज ऑटो का शेयर 2,828.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ 2,845.80 रुपये पर खुलने के बाद 2,891.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 48.55 रुपये या 1.72% की बढ़ोतरी के साथ 2,876.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 83,242.21 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,213.95 रुपये और निचला स्तर 2,425.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 जुलाई 2019)
Add comment