खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल टेक, एसबीआई, टाटा मोटर्स और भारती एयरटेल शामिल हैं।
कॉक्स ऐंड किंग्स - केयर ने क्रेडिट रेटिंग को एए- से संशोधित करते हुए स्थिर दृष्टिकोण के साथ बीबी कर दिया है।
हीरो मोटोकॉर्प - जून 2018 में 6,52,028 वाहनों के मुकाबले जून 2019 में कंपनी ने 6,16,526 वाहन बेचे।
एचसीएल टेक - चुनिंदा आईबीएम सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का अधिग्रहण पूरा हो चुका है।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - कंपनी ने जिंदल स्टील से छत्तीसगढ़ में 1000 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट खरीदने के लिए सौदा रद्द किया।
एमओआईएल - कंपनी ने सिलिको ग्रेड पर मैंगनीज अयस्क की कीमतें 5% बढ़ायी।
एसबीआई - बैंक और एनआईआईएफ ने इन्फ्रा परियोजनाओं के लिए पूँजी उपलब्धता बढ़ाने के लिए समझौता किया।
टाटा मोटर्स - घरेलू बाजार में वाणिज्यिक और यात्री वाहन की बिक्री 14% घट कर 49,073 इकाई रह गयी।
टीवीएस मोटर - दोपहिया वाहनों की जून बिक्री 3,01,201 इकाई से घट कर 2,83,461 इकाई रह गयी।
भारती एयरटेल - भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज की विलय योजना सोमवार 01 जुलाई से प्रभाव में आ गयी है। (शेयर मंथन, 02 जुलाई 2019)
Add comment