पिछले एक साल की अवधि में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) का शेयर करीब 44% मजबूत हुआ है।
निफ्टी के 10.74% के मुकाबले बैंक का शेयर पिछले करीब 1 साल में 43.86% ऊपर चढ़ा है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में 19.18% की बढ़ोतरी हुई है। वहीं पिछले एक महीने की अवधि में यह 9.82% की बढ़ोतरी हुई है। पिछले पाँच कारोबारी सत्रों में देखें तो एसबीआई का शेयर लगातार ऊपर चढ़ा है।
बीएसई में एसबीआई का शेयर शुक्रवार को 3.30 रुपये या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 370.60 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,30,746.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 373.40 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। बता दें कि एसबीआई के शेयर ने शुक्रवार को ही 52 हफ्तों का शिखर छुआ।
हाल ही में एसबीआई ने ऋण प्रतिभूतियाँ जारी करके 7,000 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया है। (शेयर मंथन, 06 जुलाई 2019)
Add comment