
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डेल्टा कॉर्प, फोर्टिस हेल्थकेयर, डॉ रेड्डीज, केनरा बैंक और एनएचपीसी शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टीसीएस, एक्सेल रियल्टी
डेल्टा कॉर्प - कंपनी का अप्रैल-जून मुनाफा 41.41 करोड़ रुपये से बढ़ कर 42.48 करोड़ रुपये रहा।
फोर्टिस हेल्थकेयर - सहायक कंपनी फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल ने द मेडिकल ऐंड सर्जिकल सेंटर में पूरी हिस्सेदारी बेची।
टाइटन - कंपनी की अप्रैल-जून आभूषण आमदनी में साल दर साल आधार पर 13% का इजाफा हुआ।
केनरा बैंक - बैंक ने वेबकॉन कंसल्टेंसी के सारे इक्विटी शेयरों बेचने का प्रस्ताव रखा।
डॉ रेड्डीज - यूएसएफडीए से ट्राइनटिन कैप्सूल के लिए मंजूरी मिली।
ग्लेनमार्क फार्मा - कंपनी को अमेरिकी स्वास्थ्य से रैनोलैजिन के लिए मंजूरी मिली।
प्राइम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने शेयरों के उप-विभाजन का फैसला लिया।
बीएचईएल - नलिन शिंगल ने पाँच वर्षों की अवधि के लिए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के पद का कार्यभार संभाला।
एनएचपीसी - बैरा सुइल पावर स्टेशन की यूनिट 1 और 3 में बिजली उत्पादन शुरू।
वोल्टास - कंपनी ने एनर्जी एफिशियेंसी के साथ साझेदारी की। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2019)
Add comment