
दवा कंपनी सिप्ला (Cipla) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी इन्वाजेन फार्मा (InvaGen Pharma) को प्रेगाबलिन कैप्सूलों (Pregabalin Capsules) के लिए अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है।
प्रेगाबलिन कैप्सूलों एक अन्य दवा कंपनी फाइजर (Pfizer) की लायरिका (Lyrica) का जेनेरिक संस्करण (Generic Version) है।
इस दवा का इस्तेमाल मधुमेह परिधीय न्यूरोपैथी संबंधित न्यूरोपैथिक दर्द, पोस्थेरपेटिक नूरलगिया, फाइब्रोमायल्जिया और रीढ़ की हड्डी की चोट संबंधित न्यूरोपैथिक दर्द के इलाज के लिए किया जाता है।
आँकड़ों के अनुसार मार्च 2019 तक पिछले 12 महीनों की अवधि में इस दवा का अमेरिका में बिक्री आँकड़ा 5.4 अरब डॉलर का रहा था।
बीएसई में सिप्ला का शेयर 536.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 532.90 रुपये पर खुल कर शुरू में ही 525.85 रुपये के एक महीने के निचले स्तर तक गिरा। मगर निचले स्तर से शेयर ने वपासी की है।
करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 1.25 रुपये या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 538.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 43,361.63 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 678.00 रुपये तक चढ़ा और 483.75 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)
Add comment