साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में कृषि उपकरण निर्माता एस्कॉर्ट्स (Escorts) के मुनाफे में 27.5% की गिरावट दर्ज की गयी।
कंपनी ने 2018-19 की समान तिमाही में 120.7 करोड़ रुपये की तुलना में 87.5 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इसी दौरान एस्कॉर्ट्स की शुद्ध आमदनी 1,511.3 करोड़ रुपये से 5.84% की कमजोरी के साथ 1,423 करोड़ रुपये रह गयी।
साल दर साल आधार पर ही एस्कॉर्ट्स का एबिटा 185.5 करोड़ रुपये से 23.3% की गिरावट के साथ 142.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 12.3% से 227 आधार अंकों की जोरदार गिरावट के साथ 10% रह गया। इसके अलावा कंपनी की घरेलू ट्रैक्टर बाजार हिस्सेदारी भी 10.7% से 16 आधार अंक घट कर 10.5% रह गया।
गौरतलब है कि 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में ही वार्षिक आधार पर कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 14.1% घट कर 21,051 इकाई और निर्माण उपकरणों की बिक्री 20.7% गिर कर 1,067 इकाई रह गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एस्कॉर्ट्स के नतीजों सुस्त बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार एस्कॉर्ट्स की आमदनी अनुमान के करीब रही, जबकि अपेक्षाकृत कम मुनाफे की वजह से मार्जिन भी उम्मीद से कम रहे।
कमजोर नतीजों से आज एस्कॉर्ट्स का शेयर भी दबाव में हैं। बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर 473.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह कमजोरी के साथ 464.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 459.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी निचला स्तर है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 10.05 रुपये या 2.12% की कमजोरी के साथ 463.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर एस्कॉर्ट्स की बाजार पूँजी 5,677.76 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 943.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2019)
Add comment