खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचईजी, इंद्रप्रस्थ गैस, इंद्रप्रस्थ गैस, सेंट्रल बैंक और टीटागढ़ वैगंस शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - तलवलकर्स बेटर वैल्यू फिटनेस, ओरटेल कम्युनिकेशंस
एचईजी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 68.6% की गिरावट के साथ 243.5 करोड़ रुपये रह गया।
आईडीबीआई बैंक - बैंक को अप्रैल-जून तिमाही में 3,800.84 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
इंद्रप्रस्थ गैस - जनवरी-मार्च के मुकाबले अप्रैल-जून में कंपनी का तिमाही मुनाफा 3.2% घट कर 218.4 करोड़ रुपये रह गया।
एमटीएनएल - कंपनी अप्रैल-जून में 1,054.6 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
गायत्री प्रोजेक्ट्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16.5% की बढ़ोतरी के साथ 48.1 करोड़ रुपये रहा।
ओमेक्स - कंपनी का तिमाही मुनाफा 72.3% बढ़ कर 14.9 करोड़ रुपये रहा।
मैकलॉयड रसेल - कंपनी अप्रैल-जून में 11.64 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
मैकनली भारत - अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 32.38 करोड़ रुपये के घाटे में रहा।
टीटागढ़ वैगंस - कंपनी 40.96 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
सेंट्रल बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में कटौती की। (शेयर मंथन, 16 अगस्त 2019)
Add comment