खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, कोटक महिंद्रा बैंक, सिप्ला, टेक महिंद्रा और टीवीएस मोटर शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - सीजी पावर, क्वालिटी, ऑप्टो सर्किट्स, ध्रुव वेलनेस, ग्लांस फाइनेंस, इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट, आईआईटीएल, रियल ग्रोथ और ट्राइडेंट टूल्स
डीएचएफएल - कंपनी अभी तिमाही नतीजे घोषित करने की स्थिति में नहीं है। यह 14 सितंबर तक नतीजे घोषित करेगी।
कोटक महिंद्रा बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की कटौती की।
सुंदरम क्लेटोन - कंपनी ने 16-17 अगस्त को अपना चेन्नई संयंत्र बंद रखा।
कृधन इन्फ्रा - साथी कंपनी विजय निर्माण को 145 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज - उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक 1,200 करोड़ रुपये का आईपीओ ला सकता है।
एनर्जी एफिशियेंसी - एनर्जी एफिशियेंसी अस्पतालों में सार्वजनिक ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए अपोलो अस्पतालों के साथ समझौता किया।
टेक महिंद्रा - अमेरिका स्थित एक सहायक कंपनी में 73.38% हिस्सेदारी बेची।
सिप्ला - शेयरधारकों ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
पंजाब ऐंड सिंध बैंक - बैंक ने एनसीएलआर में 20 आधार अंकों की कटौती की।
टीवीएस मोटर - सहायक कंपनी टीवीएस मोटर (सिंगापुर) ने प्रेडिक्ट्रोनिक्स कॉर्पोरेशन में 32 लाख डॉलर का निवेश करने के लिए समझौता किया। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)
Add comment