देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) ने विभिन्न अवधियों की सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दरों में 0.10% से 0.50% तक की कटौती कर दी है।
साथ ही एसबीआई ने थोक जमा पर ब्याज दरों में 0.30% से 0.70% तक की कटौती की है। बैंक की नयी दरें सोमवार 26 अगस्त से प्रभाव में आयेंगी। बैंक ने 7-45 दिन की सावध जमा पर ब्याज दर 50 आधार अंक घटा कर 4.5%, 46-179 दिन के लिए 25 आधार अंक घटा कर 5.50% और 180 दिन से एक साल से कम तक की अवधि पर भी 25 आधार अंक घटा 6% कर दी।
इसके अलावा 1-2 साल की जमा पर ब्याज दर 10 आधार कम होकर 6.70% रह गयी। एसबीआई में बचत खातों में 1 लाख रुपये तक राशि रखने वाले उपभोक्ताओं के लिए 3.5% ब्याज दर बरकरार रखी गयी है।
उधर बीएसई में एसबीआई का शेयर शुक्रवार को 2.70 रुपये या 1.01% की मजबूती के साथ 271.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,41,946.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 373.70 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2019)
Add comment