खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, बैंक ऑफ बड़ौदा, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और रिलायंस निप्पॉन लाइफ शामिल हैं।
सन फार्मा - सहायक कंपनी टैरो को एजेलिक एसिड जेल के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिली।
इन्फोसिस - बोर्ड ने 26 अगस्त को बायबैक इश्यू बंद करने की मंजूरी दी। 11.05 करोड़ इक्विटी शेयर औसतन 747.38 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे।
पिडिलाइट इंडस्ट्रीज - कंपनी ने बेंगलुरु स्थित कंपनी चेतना एक्सपोटेंशियल टेक्नोलॉजीज के साथ एक संयुक्त उद्यम करार किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने बॉन्ड जारी करके 2,150 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
रिलायंस निप्पॉन लाइफ - निप्पॉन लाइफ ने ओपन ऑफर के जरिये कंपनी में 10.6% हिस्सेदारी खरीदी। निप्पॉन लाइफ की कंपनी में 53.46% हिस्सेदारी हुई।
एचडीआईएल - एचडीआईएल को दिवाला अदालत से आईबीसी के तहत कंपनी को दाखिल करने का आदेश मिला।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर दिनांक 24 अगस्त को देय ब्याज के भुगतान में चूक गयी।
सैटिन क्रेडिटकेयर - चौधरी रनवीर कृष्णनन ने कंपनी के सचिव और अनुपालन अधिकारी के रूप में इस्तीफा दे दिया।
किंग्फा साइंस - कंपनी ने पुणे के चाकन औद्योगिक क्षेत्र में अपने नये कारखाने में परीक्षण उत्पादन शुरू किया।
कजारिया सिरेमिक्स - बोर्ड के सदस्यों ने कंपनी के साथ सहायक कजारिया टाइल्स की विलय योजना को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 27 अगस्त 2019)
Add comment