खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एचडीएफसी बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, यस बैंक, महानगर गैस और ग्रासिम इंडस्ट्रीज शामिल हैं।
एचडीएफसी बैंक - बैंक वस्तु और सेवा कर नेटवर्क में अपनी पूरी 10% हिस्सेदारी बेचेगा।
फ्यूचर रिटेल - केयर रेटिंग्स कंपनी के वाणिज्यिक पत्रों के लिए केयर ए1+ रेटिंग की पुन: पुष्टि की।
पीएनसी इन्फ्रा - कंपनी को 1,062 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - बोर्ड ने 2,500 करोड़ रुपये तक के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
महानगर गैस - त्रिविक्रम अरुण रामनाथन ने महानगर गैस के निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
आईसीआरए - कंपनी ने नरेश टककर को प्रबंध निदेशक और समूह सीईओ पद से बर्खास्त कर दिया।
विप्रो - विप्रो ने गूगल क्लाउड के साथ साझेदारी का विस्तार किया।
लेमन ट्री होटल्स - मेपल इन्वेस्टमेंट ने लेमन ट्री होटल्स में 6.27% हिस्सेदारी 273 करोड़ रुपये में बेची।
यस बैंक - धन जुटाने और अन्य व्यावसायिक मामलों पर विचार करने के लिए 30 अगस्त को यस बैंक का बोर्ड बैठक करेगा।
प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स - प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को हैदराबाद के पास केटपल्ली स्थित फैक्ट्री में सॉलिड प्रोपेलेंट के निर्माण के लिए नागपुर के एक्सप्लोसिव्स के मुख्य नियंत्रक से लाइसेंस मिला। (शेयर मंथन, 30 अगस्त 2019)
Add comment