खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा कम्युनिकेशंस, बीएचईएल, बैंक ऑफ बड़ौदा, गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज और बीएलएस इंटरनेशनल शामिल हैं।
टाटा कम्युनिकेशंस - नीको ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स सेवाओं के लिए टाटा कम्युनिकेशंस के साथ करार किया।
गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज - गुजरात अपोलो इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी एईएमएल इन्वेस्टमेंट सहायक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी।
फ्यूचर मार्केट - नागपुर और झज्जर में लॉजिस्टिक इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स तैयार करने के लिए फ्यूचर ग्रुप के साथ मिल कर ईएसआर 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बीएचईएल - केयर रेटिंग्स ने कंपनी की दीर्घकालिक बैंक सुविधाओं के लिए केयर एए+/स्थिर और वाणिज्यिक पत्रों केयर ए1+ रेटिंग की फिर से पुष्टि की।
इंडियामार्ट इंटरमेश - कंपनी ने सिम्प्ली व्यापार ऐप्प में निवेश करने के लिए समझौता किया।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक की मुआवजा समिति ने बैंक के सभी पात्र कर्मचारियों को 15 करोड़ नये इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज - कंपनी के स्वतंत्र निदेशक सुरिंदर सिंह कोहली ने इस्तीफा दिया।
आरपीपी इन्फ्रा - कंपनी ने रामासामी कलिमोनी को गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
वीएसटी टिलर्स - कंपनी ने अगस्त में 1437 पावर टिलर और 813 ट्रैक्टर बेचे।
गुजरात अल्कलीज - बोर्ड की बैठक 27 सितंबर को होगी, जिसमें प्रत्येक 10 रुपये वाले इक्विटी शेयरों के विभाजन / उप-विभाजन पर विचार होगा। (शेयर मंथन, 04 सितंबर 2019)
Add comment