केनरा बैंक (Canara Bank) को इसके निदेशक मंडल ने मंजूरी दे दी है।
बीते शुक्रवार को केनरा बैंक के निदेशक मंडल की बैठक हुई, जिसमें सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के साथ विलय को हरी झंडी दिखा दी गयी। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने कई पीएसयू बैंकों के आपस में विलय का ऐलान किया था।
केनरा बैंक और सिंडिकेट बैंक के विलय से चौथा सरकारी सबसे बड़ा बैंक तैयार होगा। इसका कारोबार 15.20 लाख करोड़ रुपये और 10,342 शाखाओं का नेटवर्क होगा। साथ ही संयुक्त बैंक के कर्मचारियों की संख्या 89,885 होगी।
जून समाप्ति पर सरकार की केनरा बैंक में 70.62% और सिंडिकेट बैंक में 78.48% हिस्सेदारी थी।
उधर बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 203.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 202.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 200.40 रुपये तक फिसला है। करीब सवा 10 बजे यह 0.30 रुपये या 0.15% की मामूली वृद्धि के साथ 203.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 15,343.60 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 302.00 रुपये और निचला स्तर 190.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)
Add comment