खबरों के अनुसार रासायनिक विनिर्माण कंपनी गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies) ने 5,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य रखा है।
विभिन्न विस्तार परियोजनाओं के पूरा होने के सहारे कंपनी की नजर वित्त वर्ष 2021-22 तक अपने कारोबार को 5,000 करोड़ रुपये तक पहुँचाने की है। बता दें कि वित्त वर्ष 2018-19 में गुजरात अल्कलीज का कुल कारोबार 3,102 करोड़ रुपये का रहा था, जबकि प्रतिस्पर्धा और प्रतिकूल बाजार परिस्थितियों के बावजूद कंपनी ने 690 करोड़ रुपये का मुनाफा भी कमाया।
विस्तार योजनाओं की बात करें तो पिछले साल गुजरात अल्कलीज ने 14,000 टीपीए हाइड्रोजन पेरोक्साइड संयंत्र और 32,000 टीपीए पॉली एल्यूमीनियम क्लोराइड संयंत्र सफलतापूर्वक चालू किये थे। अब यह विभिन्न परियोजनाओं को चालू करने के अग्रिम चरण में है, जिनमें 1,05,000 टीपीए क्लोरोमेथेनेस संयंत्र, 33,870 टीपीए फूड-ग्रेड फॉस्फोरिक एसिड संयंत्र, 10,000 टीपीए हाइड्राज़ीन हाइड्रेट संयंत्र, 15,000 टीपीए स्टेबल ब्लीचिंग पाउडर (एसबीपी) संयंत्र और 16,000 टीपीए निर्जल एल्युमिनियम क्लोराइड (एएसी) संयंत्र शामिल हैं।
हरित प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए गुजरात अल्कलीज गुजरात के चारनका में 20 मेगावाट की एक और सौर ऊर्जा परियोजना की स्थापना कर रही है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में गुजरात अल्कलीज का शेयर 7.65 रुपये या 1.61% की कमजोरी के साथ 466.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,429.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 646.70 रुपये और निचला स्तर 376.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 सितंबर 2019)
Add comment