
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, टीवीएस मोटर और टाटा मोटर्स शामिल हैं।
यस बैंक - बैंक ने कहा कि 01 अक्टूबर को 10 करोड़ इक्विटी शेयरों (बैंक की इक्विटी शेयर पूँजी का 3.92%) की जबरन बिक्री की गयी थी।
जीएमआर इन्फ्रा - सहायक कंपनी जीएमआर एयरपोर्ट्स में टाटा समूह, जीआईसी एफिलिएट और एसएसजी एफिलिएट द्वारा निवेश के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली।
बायोकॉन - बायोकॉन और मिलान ने ऑस्ट्रेलिया में पहला इंसुलिन ग्लार्गिन बायोसिमिलर, सेम्ग्ली लॉन्च किया।
हीरो मोटोकॉर्प - कंपनी ने सितंबर में दोपहिया वाहनों की बिक्री में महीने दर महीने 12.6% की वृद्धि दर्ज की।
आयशर मोटर्स - कंपनी के मोटरसाइकिल निर्यात में 191% की बढ़ोतरी हुई।
डिशमैन कार्बोजेन - डिशमैन बायोटेक में 100% हिस्सेदारी हासिल करेगी।
प्रेस्टीज एस्टेट्स - कंपनी और डीबी ग्रुप दिल्ली में एक परियोजना के लिए 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
टीवीएस मोटर - सितंबर में बिक्री 25.5% घट कर 3,15,912 इकाई रह गयी।
टाटा मोटर्स - सितंबर में घरेलू बिक्री 50% गिर कर 32,376 इकाई रह गयी।
विलियमसन मैगर - कंपनी के निदेशक आर एस झावर ने इस्तीफा दे दिया। (शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2019)
Add comment