जिंदल ड्रिलिंग (Jindal Drilling) का शेयर आज 13.5% अधिक की मजबूती दिखा रहा है।
जिंदल ड्रिलिंग को देश की सबसे बड़ी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) से ठेका मिला है। ओएनजीसी ने कंपनी को अपतटीय ड्रिलिंग रिग के जहाज भाड़े के लिए ठेका दिया है, जिसकी अवधि 3 वर्ष है। हालाँकि ठेके से जुड़ी वित्तीय जानकारी नहीं दी गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में जिंदल ड्रिलिंग का शेयर 72.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह बढ़ोतरी के साथ 76.20 रुपये पर खुल कर 84.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 9.85 रुपये या 13.67% की बढ़ोतरी के साथ 81.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 237.36 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का शिखर 139.30 रुपये और निचला स्तर 60.00 रुपये रहा है।
1989 में शुरू की गयी जिंदल ड्रिलिंग तेल और गैस क्षेत्र में अपतटीय ड्रिलिंग में भारतीय निजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक है। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2019)
Add comment