प्रमुख पवन ऊर्जा समाधान प्रदाता आयनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में 16.5% से ज्यादा की तेजी दिख रही है।
आयनॉक्स विंड ने अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के साथ गुजरात के दयापुर में स्थित 50 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना बिक्री के लिए करार किया है। यह परियोजना केंद्रीय ग्रिड से जुड़ी पवन ऊर्जा परियोजनाओं के लिए एसईसीआई बोलियों के तहत हासिल की गयी क्षमता का हिस्सा है।
इन 2 मेगावाट विंड टर्बाइनों में सबसे अधिक बहने वाले क्षेत्र हैं, जो इसे कम हवा वाले क्षेत्रों में अधिकतम रिटर्न के लिए आदर्श रूप से अनुकूल बनाते हैं। पूरी क्षमता का निष्पादन होने ते बाद आयनॉक्स विंड की कच्छ साइट देश की सबसे बड़े पवन ऊर्जा फार्मों में से एक बन जायेगी।
अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अदाणी ग्रीन एनर्जी बड़ी अक्षय ऊर्जा कंपनियों में से एक है।
दूसरी तरफ बीएसई में आयनॉक्स विंड का शेयर 31.65 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़ोतरी के साथ 33.55 रुपये पर खुला। करीब सवा 11 बजे आयनॉक्स विंड के शेयरों में 5.35 रुपये या 16.90% की वृद्धि के साथ 37.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 821.10 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 99.50 रुपये और निचला स्तर 30.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2019)
Add comment