साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) के मुनाफे में 20.68% की बढ़त हुई है।
2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 211.30 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 2019 की समान अवधि में 255.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही इसकी शुद्ध आमदनी 4,993.47 करोड़ रुपये से 13% की गिरावट के साथ 4,347.8 करोड़ रुपये रही।
साथ ही टीवीएस का एबिटा 428.1 करोड़ रुपये से 10.8% की गिरावट के साथ 382 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 20 आधार अंक सुधर कर 8.8% रहा। इस दौरान कंपनी की वाहन बिक्री 18.61% घटी। कंपनी ने 10,88,335 इकाइयों के मुकाबले 8,85,716 इकाइयों की बिक्री की।
दूसरी ओर बीएसई में टीवीएस मोटर का शेयर 411.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में गिरावट के साथ 409.80 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 451.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 25.75 रुपये या 6.26% की बढ़ोतरी के साथ 437.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,768.43 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 594.00 रुपये और निचला स्तर 340.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2019)
Add comment