वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को एकबारगी कर निपटारे के कारण 112.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बैंक के अनुसार कॉर्पोरेट कर की दर में परिवर्तन पर 2,138 करोड़ रुपये के एक बार के कर प्रभाव के कारण इसे नुकसान हुआ, वर्ना यदि इसे हटा दिया जाये तो साल दर साल आधार पर बैंक का मुनाफा 157% की बढ़ोतरी के साथ 2,026 करोड़ रुपये रहता। बता दें कि पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में ऐक्सिस बैंक को 789.61 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
इस दौरान बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 17% की बढ़त के साथ 6,102 करोड़ रुपये और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.51% रहा, जो पिछली 9 तिमाहियों में सर्वाधिक है। बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में भी काफी सुधार हुआ है। ऐक्सिस बैंक का सकल एनपीए अनुपात 5.96% से घट कर 5.03% और शुद्ध एनपीए अनुपात 2.54% से गिर कर 1.99% रह गया। बैंक का कारोबारी मुनाफा 45% अधिक 5,952 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी शुल्क आमदनी में 11% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। बैंक का प्रोविजन कवरेज अनुपात 78% की तुलना में 79% हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने संपत्ति गुणवत्ता में सुधार के साथ बैंक के नतीजों को शानदार बताया है।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 712.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 713.10 रुपये पर खुला है। करीब पौने 10 बजे यह 5.80 रुपये या 0.81% की वृद्धि के साथ 718.50 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,02,557.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 826.55 रुपये और निचला स्तर 534.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)
Add comment