निर्माण कंपनी सद्भाव इन्फ्रा (Sadbhav Infra) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी ने अपनी 10 विशेष उद्देश्य इकाइयों (एसपीवी) से टॉल वसूली के जरिये 267.88 करोड़ रुपये जुटाये। इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सद्भाव इन्फ्रा की टॉल आमदनी 268.55 करोड़ रुपये रही थी।
इसके अलावा कंपनी को इंडइन्फ्राविट ट्रस्ट (Indinfravit Trust) में अपनी हिस्सेदारी के हस्तांतरण के लिए राज्य नियामक की मंजूरी मिल गयी है।
उधर बीएसई में सद्भाव इन्फ्रा का शेयर 43.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 44.35 रुपये पर खुला और इसी स्तर पर बरकरार है। करीब 10.55 बजे यह 0.70 रुपये या 1.60% की मजबूती के साथ 44.35 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,562.12 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 112.30 रुपये और निचला स्तर 37.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2019)
Add comment