भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की घरेलू अक्टूबर बिक्री में साल दर साल आधार पर 32% गिरावट आयी।
अक्टूबर 2018 में 57,710 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कंपनी ने 39,152 इकाइयाँ बेचीं। वहीं घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 39,420 इकाई से 34% घट कर 25,983 इकाई रही, जबकि वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात 54% गिर कर 2,019 इकाई रह गयी।
इस लिहाज से टाटा मोटर्स के कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 43,813 इकाई से 36% की गिरावट के साथ 28,002 इकाई रह गयी। कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली भी 63% घट कर 4,893 इकाई तथा इंटरमीडिएट और लाइट वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 21% गिर कर 3,832 इकाई रह गयी।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर शुक्रवार को 2.80 रुपये या 1.58% की गिरावट के साथ 174.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 50,499.73 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 239.30 रुपये और निचला स्तर 106.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2019)
Add comment