कारोबारी साल 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC) को 352.55 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
कारोबारी साल 2018-19 की समान अवधि में एचडीएफसी एएमसी का मुनाफा 243.26 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह इस दौरान एचडीएफसी एएमसी के मुनाफे में साल-दर-साल 44.93% की बढ़ोतरी हुई है।
मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार समाप्त होने के बाद शाम को स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी जानकारी में एचडीएफसी एएमसी ने बताया कि इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 532.72 करोड़ रुपये से 11.13% बढ़ कर 591.99 करोड़ रुपये हो गयी। वहीं कंपनी का कुल व्यय अक्टूबर-दिसंबर 2018 के 164.42 करोड़ रुपये के मुकाबले अक्टूबर-दिसंबर 2019 में घट कर 125.96 करोड़ रुपये रहा।
दिसंबर 2019 के अंत में एचडीएफसी एएमसी द्वारा प्रबंधित कुल परिसंपत्ति 14% की बढ़ोतरी के साथ 3,82,500 करोड़ रुपये की हो गयी। दिसंबर 2018 के आखिर में यह राशि 3,35,000 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर 2019 के आखिर में एचडीएफसी एएमसी की सक्रिय रूप से प्रबंधित परिसंपत्ति 1.66 लाख करोड़ रुपये रही, जो बाजार हिस्सेदारी का 15.8% है।
बुधवार की सुबह 10.36 बजे बीएसई पर एचडीएफसी एएमसी का शेयर 20.85 रुपये या 0.66% की मजबूती के साथ 3,199.75 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 68,035.95 करोड़ रुपये है। इसका पिछले 52 हफ्तों का शिखर 3,844.00 रुपये और निचला स्तर 1,302.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2020)
Add comment