
वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को ऊँचे प्रावधानों (Higher Provisioning) के कारण 1,387.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में ऐक्सिस बैंक को 1,505.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में ऐक्सिस बैंक ने बताया है कि जनवरी-मार्च 2020 के दौरान बैंक के प्रावधान 7,730 करोड़ रुपये के रहे हैं, जबकि इससे पिछली तिमाही में इसके प्रावधान 3,471 करोड़ रुपये के रहे थे।
वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी (NII) साल-दर-साल 19.31% की बढ़ोतरी के साथ 6,808 करोड़ रुपये रही। इस दौरान ऐक्सिस बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 3.55% रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3.44% रहा था।
इस दौरान बैंक की संपत्ति गुणवत्ता भी स्थिर रही है। ऐक्सिस बैंक का सकल एनपीए अनुपात पिछली तिमाही के 5.00% से घट कर जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में 4.86% रहा है। दूसरी ओर इसका शुद्ध एनपीए अनुपात इसी दौरान (तिमाही-दर-तिमाही) 2.09% से गिर कर 1.56% रह गया।
आज बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 427.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 28.25 रुपये या 6.61% की वृद्धि के साथ 455.55 रुपये पर रहा। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,28,542.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 826.55 रुपये और निचला स्तर 285 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 अप्रैल 2020)
Add comment