
बीएसई (BSE) पर ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर अपने पिछले बंद भाव 455.55 रुपये के मुकाबले आज के कारोबार में फिसल कर 427.50 रुपये तक चला गया।
मंगलवार को शेयर बाजार का कारोबार बंद होने के बाद स्टॉक एक्सचेंजों को दी गयी सूचना में ऐक्सिस बैंक ने बताया था कि वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को ऊँचे प्रावधानों (Higher Provisioning) के कारण 1,387.78 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में ऐक्सिस बैंक को 1,505.06 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस नतीजे का ऐक्सिस बैंक के शेयर पर आज असर देखने को मिला और बीएसई पर आज सुबह के सत्र में यह छह प्रतिशत से अधिक फिसल गया था। हालाँकि बाद में इसमें निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिली और बीएसई पर आज के कारोबार के अंत में ऐक्सिस बैंक का शेयर 3.67% की गिरावट के साथ 438.85 रुपये पर रहा। ऐक्सिस बैंक आज निफ्टी का सबसे अधिक गिरावट दर्ज करने वाला शेयर रहा। गौरतलब है कि निफ्टी में आज 172.45 अंकों या 1.84% की मजबूती दर्ज की गयी।
आज के बंद भाव पर ऐक्सिस बैंक का बाजार पूँजीकरण 1,23,829.84 करोड़ रुपये है। इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर 826.55 रुपये, जबकि 52 हफ्तों का निचला स्तर 285 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अप्रैल 2020)
Add comment