
भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग यानी सीसीआई (CCI) ने कुबोटा कॉरपोरेशन के एस्कॉर्ट्स में हिस्सा खरीद को मंजूरी दे दी है।
निष्पक्ष व्यापार नियामक यानी फेयर ट्रेड रेगुलेटर ने कुबोटा कॉरपोरेशन के एस्कॉर्ट्स में कुछ अतिरिक्त हिस्सा खरीद को मंजूरी दे दी है। हिस्सा खरीद की यह प्रक्रिया सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी सेबी के नियमों के तहत होगी। कुबोटा को हिस्सा खरीद के लिए प्रेफरेंशियल आवंटन और अनिवार्य टेंडर ऑफर के नियमों का पालन करना होगा। कुबोटा कृषि से जुड़े उत्पाद और कई तरह के मशीनरी का उत्पादन करने वाली एक कंपनी है। इसके अलावा कंपनी इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और निर्माण के अलावा रख-रखाव का भी काम करती है।
एस्कॉर्ट्स भारत में कृषि से जुड़े मशीनरी, निर्माण उपकरण और रेलवे उपकरणों के उत्पादन और बिक्री का काम करती है। भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग ने कुबोटा के एस्कॉर्ट्स में हिस्सा खरीद की मंजूरी की जानकारी ट्विट कर दी है। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2022)
Add comment