शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी का ब्रिजबायो फार्मा से ब्रांड खरीदने के लिए करार

जायडस लाइफसाइंसेज की सब्सिडियरी ने अमेरिकी कंपनी से एक ब्रांड को खरीदने के लिए करार किया है।

अमेरिकी सब्सिडियरी सेंटीनिल थेरप्यूटिक्स (Sentynl Therapeutics) ने ब्रिजबायो फार्मा से ब्रांड खरीदने के लिए करार किया है। ब्रिजबायो फार्मा ने इंजेक्शन के लिए नलीब्राई (Nulibry) की बिक्री के लिए संपत्ति खरीद समझौता किया है।
इस दवा को यूएसएफडीए यानी अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन से मंजूरी मिल चुकी है। इस दवा का इस्तेमाल MoCD टाइप ए यानी मोलिबेडनम कोफैक्टर डिफिशिएंसी से ग्रसित व्यक्ति के मौत के खतरे को कम करता है। यह बच्चों से जुड़ी एक आनुवंशिक बीमारी है। करार के तहत सेंटीनिल अमेरिका में नलीब्राई (Nulibry) के उत्पादन और बिक्री के लिए जिम्मेदार होगा।
ब्रिजबायो फार्मा नलीब्राई (Nulibry) दवा के विकास के लिए जुड़ी जानकारियां साझा करेगी। साथ ही यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी से मंजूरी लेना भी उसके जिम्मेदारियों में शामिल है। इसके साथ ही इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के पास अर्जी देकर उसे मंजूर करवाना भी है। सेंटीनिल कुछ रेगुलेटरी मुकाम हासिल होने पर नकद में भुगतान करेगा। ब्रिजबायो फार्मा को बिक्री के एक खास मुकाम हासिल होने पर नकद भुगतान करना होगा। साथ ही नलीब्राई (Nulibry) की एडजस्टेड नेट बिक्री पर रॉयल्टी भी देनी होगी। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"