इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एपीएसईजेड (APSEZ ) यानी अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के साथ करार किया है।
कंपनी ने यह करार मुंद्रा पोर्ट पर क्रूड ऑयल वॉल्यूम के विस्तार के लिए किया है। एपीएसईजेड (APSEZ) के मुताबिक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन क्रूड ऑयल टैंक का विस्तार करेगी। इस विस्तार के बाद कंपनी 10 एमएमटीपीए अतिरिक्त क्रूड ऑयल हैंडल और ब्लेंड कर पाएगी। इससे आईओसी (IOC) को हरियाणा स्थित पानीपत रिफाइनरी के विस्तार में मदद मिलेगी।
आईओसी (IOC) के मुताबिक कंपनी अपनी क्षमता 66 फीसदी बढ़ाकर 2.5 करोड़ मीट्रिक टन सालाना करेगी ताकि देश की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों को पूरा किया जा सके। एपीएसईजेड (APSEZ) के सीईओ और पूर्ण कालिक निदेशक करण अदानी ने कहा कि आईओसी (IOC) हमारा लंबे समय से भरोसेमंद साझीदार है। कंपनी 10 एमएमटीपीए की अतिरिक्त क्रूड ऑयल के हैंडलिंग के लिए पूरी तरह तैयार है।
आईओसी (IOC) के मुताबिक देश के कुल पेट्रोलियम उत्पादों में कंपनी की करीब 50 फीसदी हिस्सेदारी है। साथ ही 80.55 एमएमटीपीए की रिफाइनिंग क्षमता के साथ करीब 15000 किलोमीटर का पाइपलाइन नेटवर्क भी है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2022)
Add comment