जायडस लाइफसाइंसेज को यूएसएफडीए (USFDA) यानी अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से पेमेट्रेक्सड (Pemetrexed) इंजेक्शन के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल कुछ खास तरह के कैंसर के इलाज में किया जाता है।
एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा है कि दवा के तीन डोज के लिए यूएसएफडीए से मंजूरी मिली है जिसमें 100 मिलीग्राम/वायल, 500 मिलीग्राम/वायल और 1,000 मिलीग्राम/वायल शामिल है। ये सभी सिंगल डोज के तौर पर कैंसर के मरीजों को दिए जाते हैं। इस दवा का इस्तेमाल फेफड़े की कैंसर के इलाज में किया जाता है। इसके अलावे मेसोथेलियोमा कैंसर जो कि एस्बेस्टस से जुड़े काम करने वाले मजदूरों में पाया जाता है, के इलाज में भी किया जाता है। यह एक कीमोथेरैपी दवा है जिसका इस्तेमाल कैंसर की कोशिकाओं की ग्रोथ को कम करने या रोकने के लिए किया जाता है।
इस दवा का उत्पादन कंपनी के गुजरात इकाई में किया जाएगा। आईक्यूवीआईए एमएटी के मार्च आंकड़ों के मुताबिक इस दवा का मार्केट साइज 123 करोड़ अमेरिकी डॉलर है। इस दवा की मंजूरी के साथ ही ग्रुप के पास 314 दवाओं की मंजूरी हो गई है। साथ ही कंपनी 2003-04 के गठन से अब तक 400 दवाओं के लिए अर्जी दे चुकी है। कंपनी का शेयर आज 1.98% चढ़ कर बंद हुआ। (शेयर मंथन 26 मई 2022)
Add comment