हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 7,100-7,350 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
देश के प्रमुख हाजिर बाजारों में हल्दी की कीमतों में स्थिरता है। निजमाबाद, बसमतनगर, सांगली और इरोद में सुस्त कारोबार के कारण हल्दी की कीमतों में कोई बदलाव नही हुआ है। इरोद टर्मरिक मर्चेन्ट्स एसोसिएशन सेल्स यार्ड में नयी फिंगर वेरायटी की कीमतें 6,608-7,588 रुपये क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5,899-7,209 रुपये प्रति क्विंटल के दायरे में हैं जबकि पुरानी फिंगर वेरायटी की कीमतें 5,669-8,616 रुपये क्विंटल हैं और रूट वेरायटी की कीमतें 5,255-7,363 रुपये क्विंटल के दायरे में हैं। जीरा वायदा (मार्च) की कीमतों के 16,000-16,550 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। उझा और राजकोट बाजारों में सुस्त कारोबार के कारण पुराने जीरे की कीमतों में स्थिरता है। आवक बढ़ने के कारण नयी फसल की कीमतों में गिरावट हुई है। उझा और राजकोट बाजारों नये जीरे की कीमतों में 50 रुपये प्रति 20 किलो ग्राम की गिरावट हुई है। धनिया वायदा (अप्रैल) की कीमतों के 5,500-5,800 के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात के बाजारों में धनिया की कीमतों में स्थिरता है। रामगंज, कोटा और बरान बाजारों में सुस्त कारोबार और आकाश में बादल होने के कारण कीमतों में कोई बदलाव नही हुआ है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2018)
Add comment