निचले स्तर पर खरीदारी के कारण हल्दी वायदा (अप्रैल) की कीमतें कल 0.8% की बढ़त के साथ बंद हुई और कीमतों के तेजी के रुझान के साथ 8,990-9,130 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
हाजिर बाजारों में सुस्त माँग के कारण कीमतों में स्थिरता है। देश के उत्पादन क्षेत्रों में नवम्बर में लगातार बारिश के कारण कम उत्पादन की उम्मीद पर कीमतें वर्ष-दर-वर्ष 55% अधिक हैं। लेकिन सामान्य निर्यात वॉल्यूम के कारण कीमतों की बढ़त पर रोक लग रही रही है। वित्त वर्ष 2021-22 के पहले 7 महीनों (अप्रैल-अक्टूबर) में पिछले साल के मुकाबले 23% घटकर 89,850 टन निर्यात हुआ है, लेकिन 5 साल के औसत की तुलना में 6.5% अधिक है।
जीरा वायदा (जनवरी) की कीमतें कल गिरावट के साथ बंद हुई और कीमतों के 16,000-16,300 रुपये के दायरे में सीमित कारोबार करने की संभावना है। भौतिक माँग बढ़ रही है जबकि बुवाई की प्रगति अभी भी धीमी है। कृषि विभाग के आँकड़ों के अनुसार, 27 दिसंबर तक गुजरात में जीरा का रकबा केवल 3 लाख हेक्टेयर है, जबकि पिछले साल समान अवधि में 4.64 लाख हेक्टेयर था, जबकि राजस्थान में 5.30 लाख हेक्टेयर में जीरा की बुआई हुई है। सरकारी आँकड़ों के अनुसार अप्रैल-अक्टूबर में जीरा का निर्यात वर्ष-दर-वर्ष 17% घटकर 1.50 लाख टन रह गया है, जो पिछले वर्ष 1.82 लाख टन हुआ था।
धनिया वायदा (जनवरी) की कीमतें कल गिरावट के साथ बंद हुई और 8,415-8,600 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात में बुवाई जारी है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बुआई की धीमी प्रगति की खबरें हैं क्योंकि किसान तिलहन और दलहन की फसल में स्थानांतरित हो गये हैं। लेकिन 27 दिसंबर को गुजरात में धनिया का रकबा 1,25,171 हेक्टेयर है, जो सामान्य क्षेत्र की तुलना में 145% है, लेकिन पिछले साल के 1,35,460 हेक्टेयर से कम है। सरकारी आँकड़ों के अनुसार अप्रैल-अक्टूबर की अवधि के दौरान निर्यात पिछले साल के 33,000 टन से 12.7 फीसदी घटकर 28,800 टन हुआ है, लेकिन 5 साल के औसत की तुलना में 8.6% अधिक है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2021)
Add comment