पेट्रोल, डीजल की कीमतों में मंगलवार को भी बढ़ोतरी देखी गयी है।
पेट्रोल की कीमतें प्रति लीटर 9-10 पैसे बढ़ीं, जबकि देश के प्रमुख शहरों में डीजल 7-8 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार की कीमत 70.53 रुपये की तुलना में 10 पैसे की वृद्धि के साथ पेट्रोल 70.63 रुपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली में डीजल 64.54 रुपये पर है, जो सोमवार के 64.47 रुपये की तुलना में 7 पैसे ज्यादा है।
मुंबई में पेट्रोल की कीमत सोमवार की 76.15 रुपये की तुलना में 10 पैसे की वृद्धि के साथ के साथ 76.25 रुपये पर है। मुंबई में डीजल की कीमत 8 पैसे ऊपर 67.55 रुपये है।
चेन्नई और कोलकाता, दो अन्य मेट्रो शहरों में पेट्रोल क्रमशः 73.29 रुपये और 72.71 रुपये पर है, जबकि डीजल क्रमश: 68.14 रुपये और 66.30 रुपये पर है।
भारत में खुदरा ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमत और रुपया-डॉलर विनिमय दर दोनों पर निर्भर करती हैं। यद्यपि पिछले दो दिनों से ईंधन की कीमतें बढ़ रही हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आयी है और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही ईंधन की कीमतों में कटौती की जा सकती है।
मंगलवार को ब्रेंट क्रूड वायदा एशियाई बाजार में 59 डॉलर प्रति बैरल के निशान से नीचे देखा गया है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)