शेयर मंथन में खोजें

निवेश के समय किन बातों का ध्यान रखें?

मैं शेयर बाजार में निवेश करना चाहता हूँ, लेकिन मुझे इस विषय में ज्यादा कुछ नहीं पता हैै। शेयर बाजार में निवेश करते समय मुझे किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। कृपया मार्गदर्शन करें।
- अर्जुन लाल

प्रदीप सुरेका की सलाह :

pradeep sureka kailashpuja

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आप शेयरों के बुनियादी (फंडामेंटल) विश्लेषण के बारे में जानकारी लें। इसके अलावा तकनीकी विश्लेषण (Technical Analysis) और वायदा (Derivative) कारोबार को समझने से आपको शेयरों की चाल समझने में मदद मिलेगी। आप नियमित जानकारियाँ पाने के लिए बाजार से जुड़ी वेबसाइटों और पत्रिकाओं को पढ़ते रहें। आप निवेश संबंधी फैसले करने के लिए किसी सलाहकार की मदद लें तो अच्छा होगा। शुरुआत में खुद सीधे शेयरों में पैसा लगाने के बदले म्यूचुअल फंडों के जरिये निवेश करना अच्छा विकल्प होगा। प्रदीप सुरेका, सीईओ, कैलाश पूजा इन्वेस्टमेंट्स (Pradip Sureka, CEO, Kailash Puja Investments) 

(शेयर मंथन,09 फरवरी 2016)

जाने-माने विश्लेषकों से अपने प्रश्नों के जवाब पाने के लिए [email protected] पर अपने नाम, शहर, मोबाइल नंबर के साथ अपना सवाल भेजें।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • उम्मीदों और चुनौतियों के बीच आगामी आम बजट (दिसंबर 2024 अंक)

    आगामी बजट बनाते वित्त मंत्री के सामने कई चुनौतियाँ हैं और इन चुनौतियों के चलते ही लोगों के मन में कई तरह की उम्मीदें भी हैं। क्या यह बजट विकास को तेज कर सकेगा, क्या लोगों को महँगाई की मार से बचाने में मदद कर सकेगा और क्या लोगों को थोड़े ज्यादा पैसे बचा पाने में मदद करेगा?

  • निवेश मंथन निवेशक शिक्षा सम्मान (विशेषांक - दिसंबर 2024)

    म्यूचुअल फंड उद्योग को निवेशक शिक्षा (इन्वेस्टर एजुकेशन) गतिविधियों में लगाये गये श्रम और संसाधनों का सुफल दिखने लगा है। इस उद्योग के अधिकांश खिलाड़ियों को यह समझ में आने लगा है कि निवेशक शिक्षा कोई नाम मात्र के लिए करने वाली चीज नहीं है, बल्कि यह उसके लिए एक मजबूत ग्राहक आधार तैयार करने की दिशा में काफी उपयोगी गतिविधि है।

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"