साल के अंत तक निफ्टी 8,000 की ओर : मोनल देसाई (Monal Desai)
अगले कुछ महीनों के दौरान निफ्टी 7,100-7,800 के दायरे के अंदर ठहरा रहेगा।
अगले कुछ महीनों के दौरान निफ्टी 7,100-7,800 के दायरे के अंदर ठहरा रहेगा।
अगले एक साल तक बाजार एक दायरे के अंदर बंधा रह सकता है, जिसमें निफ्टी को 7,000 पर सहारा मिलेगा जबकि 8,100 पर बाधा होगी।
भारतीय अर्थव्यवस्था एक बड़ी उछाल के लिए तैयार है।
अभी सबसे बड़ी चिंता बढ़ती ब्याज दरों को लेकर है, जिससे भारत भाग नहीं सकता।
बाजार में काफी ज्यादा खरीदारी हो चुकी है, इसलिए निकट भविष्य में संभव है कि यह निराश करे।