बाजार के बारे में मेरा नजरिया सकारात्मक है। लेकिन सेंसेक्स के 30,000 तक जाने में 2018 तक का समय लग सकता है।
उसके आगे 50,000 के सेंसेक्स की बात फिलहाल आगामी वर्षों में संभव नहीं दिख रही है। इस समय बाजार के लिए सबसे सकारात्मक पहलू नरेंद्र मोदी ही हैं, जबकि सबसे ज्यादा चिंता कच्चे तेल को लेकर है। हेमेन कपाड़िया, सीईओ, चार्टपंडित (Heman Kapadia, CEO, Chartpandit) (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2014)